बेगूसराय में अब छठ घाटों पर बनेगा Ayushman Card, डीएम ने दिया निर्देश..

Begusarai News : बिहार सरकार राज्य से बाहर दूसरे प्रदेशों में रहने वाले बिहारियों को बड़ी सौगात देने जा रही है. बता दे की त्योहारों के मौके पर अपने गांव आने वाले प्रवासी बिहारियों का छठ घाटों पर ही आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. इसके लिए छठ घाटों पर जिला प्रशासन के द्वारा विशेष कैंप लगाए जाएंगे. इन कैंपों में आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे.

जानकारी देते हुए बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि “आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना” और “मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना” के तहत जिले में 4 से 9 नवंबर तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

डीएम ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान पंचायत और नगर क्षेत्र में चिह्नित स्थानों और छठ घाटों पर शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. 70 साल से अधिक उम्र के सभी आय वर्ग वाले व्यक्तियों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जाएगा.

डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि छठ पर्व के मौके पर प्रवासी बिहारियों को छठ घाटों पर आशा, ANM, जीविका दीदी, विकास मित्र, आंगनवाड़ी सेविका और स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा जागरूक किया जाएगा. इससे अधिक से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके. बता दे की लाभार्थी Ayushman App के माध्यम से भी अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now