Begusarai News : जेल में बंद कुख्यात अपराधी नागो महतो उर्फ नगीना महतो एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार उस पर बाइक एजेंसी संचालक से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। पीड़ित गौरव कुमार ने लोहियानगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
गौरव कुमार बाघी वार्ड नंबर-11 के निवासी हैं और ‘राधे-राधे टीवीएस’ नाम से बाइक एजेंसी चलाते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 2 अगस्त की शाम करीब 6:05 मिनट पर उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को नागदह निवासी कुख्यात नागो महतो बताया और कहा, “मुझे 10 लाख रुपये रंगदारी दो। नहीं तो अपना दुकान बंद कर लो। अगर दो दिन में पैसा नहीं दिया, तो जान से मार देंगे।” धमकी देने के बाद कॉल तुरंत काट दिया गया।
गौरव कुमार का कहना है कि इस धमकी के बाद से वह और उनका पूरा परिवार डरे हुए हैं। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सदर एसडीपीओ वन आनंद कुमार ने बताया कि यह जांच की जा रही है कि रंगदारी की मांग वाकई जेल में बंद नागो महतो ने की है या फिर कोई और व्यक्ति उसके नाम का इस्तेमाल कर रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
कौन है नागो महतो?
नागो महतो उर्फ नगीना महतो सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदह का रहने वाला है और इलाके का कुख्यात बदमाश है। उसपर हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट और जानलेवा हमले के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पिछले साल 29 जनवरी को उसे एसटीएफ ने हरियाणा के मधुबन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। उस समय बिहार पुलिस ने उस पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।