Begusarai News

बेगूसराय की सातों सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन किसी ने नहीं भरा पर्चा…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बेगूसराय की सभी सात विधानसभाओं में आज से नामांकन प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। जिले के सभी निर्वाचन कार्यालयों पर नामांकन को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत पहले दिन किसी भी विधानसभा क्षेत्र से किसी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। अधिकारियों के मुताबिक आगामी दिनों में उम्मीदवारों की सक्रियता बढ़ने की संभावना है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नामांकन से संबंधित सभी प्रपत्र और शपथ पत्र (प्रपत्र-26) आयोग की वेबसाइट https://eci.gov.in पर Menu > Candidate nomination & other Forms सेक्शन में उपलब्ध हैं। उम्मीदवार इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके साथ ही नामांकन की पूरी प्रक्रिया अब ऑनलाइन भी संभव है। उम्मीदवार https://suvidha.eci.gov.in पोर्टल पर एक अकाउंट बनाकर नामांकन प्रपत्र भर सकते हैं, प्रतिभूति राशि (जमानत राशि) जमा कर सकते हैं, और रिटर्निंग ऑफिसर के पास जाने के लिए समय स्लॉट बुक कर सकते हैं।

शपथ पत्र भी ऑनलाइन भरा जा सकता है। भरे गए शपथ पत्र को प्रिंट निकालकर नॉटरीकृत कराना होगा और नामांकन पत्र के साथ रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष जमा करना होगा। अभ्यर्थियों के लिए जमानत राशि जमा करने के दो विकल्प हैं— ऑनलाइन माध्यम से या कोषागार में नकद रूप में। वहीं, इच्छुक उम्मीदवार नामांकन के उद्देश्य से अपना निर्वाचक प्रमाणक भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

चुनावी प्रक्रिया के पहले चरण के रूप में नामांकन की शुरुआत के साथ ही अब बेगूसराय में राजनीतिक गतिविधियां तेज होने लगी हैं। अगले कुछ दिनों में प्रमुख दलों के उम्मीदवारों द्वारा पर्चा दाखिल किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now