Begusarai News

बेगूसराय में लापरवाही से नवजात की मौत; नर्स पर पैसे की मांग का आरोप, सभी अस्पताल छोड़कर फरार..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बेगूसराय में एक बार फिर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज में लापरवाही के कारण एक नवजात की मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल स्टाफ ने समय पर इलाज नहीं किया, बल्कि बच्चे की गंभीर स्थिति के बावजूद पैसों की मांग करते रहे।

क्या है पूरा मामला?

घटना बरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है। जहां रिफाइनरी थाना क्षेत्र के मोसादपुर गांव निवासी प्रकाश कुमार पासवान की पुत्री मधु कुमारी को प्रसव पीड़ा होने पर CHC बरौनी में भर्ती कराया गया था। यहां मधु ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। शुरुआत में सबकुछ ठीक लग रहा था, लेकिन थोड़ी देर बाद अचानक नवजात की तबीयत बिगड़ने लगी।

इलाज के अभाव में तोड़ा दम

परिजनों का कहना है कि जैसे ही बच्चे की तबीयत बिगड़नी शुरू हुई, उन्होंने अस्पताल में मौजूद नर्स और आशा कार्यकर्ताओं से लगातार मदद की गुहार लगाई। लेकिन आरोप है कि अस्पताल स्टाफ ने इलाज शुरू करने के बजाय परिजनों से पैसे की मांग करनी शुरू कर दी। स्थिति गंभीर होती जा रही थी, पर न तो सही इलाज किया गया और न ही बच्चे को किसी अस्पताल में रेफर करने दिया गया। परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने बच्चे को अस्पताल से ले जाने की कोशिश की, तो अस्पतालकर्मियों ने पैसे न देने के कारण उन्हें रोक दिया। इलाज में देरी और सही चिकित्सा के अभाव में आखिरकार नवजात ने दम तोड़ दिया।

स्टाफ और नर्स अस्पताल छोड़कर फरार

बच्चे की मौत के बाद परिजन गुस्से में आकर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि जैसे ही बच्चे की मौत की पुष्टि हुई, अस्पताल में मौजूद सभी स्टाफ, नर्स और अन्य कर्मी अस्पताल छोड़कर फरार हो गए। इधर, घटना की सूचना मिलते ही बरौनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। वहीं, परिजनों की मांग है कि दोषी अस्पतालकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now