ATVM Smart Card

बेगूसराय-लखमीनिया स्टेशन पर शुरू होने जा रही नई व्यवस्था, अब बिना लाइन में लगे मिलेगा टिकट…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

ATVM Smart Card : भारतीय रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार नए-नए प्रयास कर रहा है. आमतौर पर देखा जाता है कि यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर लंबी-लंबी लाइनों में लगकर टिकट लेनी पड़ती है, लेकिन अब सोनपुर रेल मंडल ने इस समस्या का समाधान निकालते हुए एक नई पहल की शुरुआत की है….

आपको बता दे की सोनपुर रेल मंडल की इस पहल पर बेगूसराय और लखमीनिया रेलवे स्टेशन के लिए आटोमेटिक टिकट वेडिंग मशीन (ATVM) से टिकट प्राप्त करने के लिए स्मार्ट कार्ड (Smart Card) जारी किया गया है. इसमें वैधता अवधि 1 साल के बाद रिएक्टिवेट कराने की भी सुविधा है. सबसे अच्छी बात है ये स्मार्ट कार्ड (Smart Card) से टिकट लेने पर छूट भी मिलती है….

सोनपुर रेल मंडल में बेगूसराय सहित 10 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर 28 आटोमेटिक टिकट वेडिंग मशीन (ATVM) लगी हैं. जिसमे बेगूसराय के अलावा लखमीनिया, बरौनी, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, हाजीपुर, सोनपुर, मानसी, नवगछिया, दलसिंहसराय स्टेशन शामिल हैं….

सोनपुर मंडल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने रेल यात्रियों से ATVM से टिकट प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने का आग्रह किया है. उन्होंने यह भी कहा कि PM मोदी की डिजिटल रेल इंडिया विजन का यह एक अहम कड़ी है….

ATVM स्मार्ट कार्ड क्या है

ATVM स्मार्ट कार्ड भारतीय रेलवे द्वारा जारी किया जाता है, जिससे यात्री बिना लाइन में लगे आसानी से अनारक्षित टिकट खरीद सकते हैं. यह खासतौर पर लोकल, पैसेंजर और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की यात्रा करने वालों के लिए बहुत फायदेमंद है…

ATVM स्मार्ट कार्ड के प्रमुख फायदे

लंबी लाइनों से छुटकारा

  • टिकट काउंटर पर लाइन में लगने की जरूरत नहीं…
  • सीधे ATVM मशीन से टिकट बुक कर सकते हैं…

कैशलेस सुविधा

  • कार्ड में पहले से बैलेंस होने के कारण कैश की जरूरत नहीं….
  • UPI या नेट बैंकिंग से रिचार्ज भी ऑनलाइन किया जा सकता है….

3% छूट

  • ATVM स्मार्ट कार्ड से टिकट खरीदने पर 3% तक की छूट मिलती है…
  • बार-बार यात्रा करने वालों के लिए यह लंबे समय में सस्ता पड़ता है….

तेज़ और आसान बुकिंग

  • टिकट निकालने में 30 सेकंड से भी कम समय लगता है….
  • यूजर फ्रेंडली टच स्क्रीन इंटरफेस….

मल्टीपल टिकट बुकिंग

  • एक ही कार्ड से एक से अधिक यात्री के टिकट भी बुक कर सकते हैं….
  • प्लेटफॉर्म टिकट और मासिक पास भी लिया जा सकता है…

ATVM स्मार्ट कार्ड कहां से लें?

  • यह कार्ड किसी भी रेलवे स्टेशन के यात्री आरक्षण केंद्र से खरीदा जा सकता है….
  • कार्ड की शुरुआती कीमत ₹100 होती है, जिसमें ₹50 सिक्योरिटी डिपॉजिट और ₹50 बैलेंस शामिल होता है.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now