Begusarai News : बिहार में एक तरफ सरकारी सेवाओं को डिजिटल करने की मुहिम जोरों पर है, तो वहीं दूसरी ओर तकनीकी गड़बड़ियां अब मज़ाक का विषय बनने लगी हैं। ताज़ा मामला बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर अंचल से सामने आया है, जहां निवास प्रमाण पत्र पर आवेदक की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छप गई।
यह अजीबोगरीब वाकया 7 जुलाई को हुआ, जब चेरिया बरियारपुर निवासी शिवराज कुमार ने RTPS पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया। आवेदन में उन्होंने अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और अन्य सभी जानकारी सही-सही भरी। लेकिन जब प्रमाण पत्र का प्रिंट निकाला गया, तो फॉर्म पर शिवराज की फोटो की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छपी हुई थी।

फॉर्म देखते ही आवेदक और अंचल कार्यालय के कर्मी दोनों हक्का-बक्का रह गए। आनन-फानन में प्रमाण पत्र को रिजेक्टेड फाइलों में डाल दिया गया और मामले को दबाने की कोशिश शुरू हो गई। लेकिन जब यह गड़बड़ी RTPS सिस्टम के अपडेटेड रिकॉर्ड में सामने आई, तो यह मामला धीरे-धीरे सोशल मीडिया तक पहुंच गया। वही, अंचलाधिकारी कार्यालय के कर्मी ने फॉर्म पर लिखा कि “फॉर्म में फोटो गलत अपलोड हो गई थी। सुधार के आदेश दे दिए गए हैं।”