BEGUSARAI JOB CAMP

बेगूसराय में बिना परीक्षा बैंक में नौकरी का मौका! 8 जुलाई को लगेगा जॉब कैंप, जानिए- सबकुछ..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai Mega Job Camp : प्राइवेट सेक्टर में रोजगार की तलाश कर रहे बेगूसराय के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। जिला नियोजनालय, बेगूसराय में आगामी 8 जुलाई को एक मेगा जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जहां बिना किसी लिखित परीक्षा के सीधे इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती की जाएगी। इस जॉब कैंप का आयोजन Airtel Payments Bank Ltd (नेटएम्बिट वैल्यू फर्स्ट सर्विसेस प्रा. लि.) के सहयोग से किया जा रहा है।

किन पदों पर होगी भर्ती?

कंपनी Acquisition Business Development Executive (ABDE) के पदों पर योग्य युवाओं की भर्ती करेगी। चयनित युवाओं को कंपनी की ओर से न्यू सीएसपी ऑनबोर्डिंग, खाता खोलना, आईडीसी जारी करना, एसएमई व मर्चेंट सेवाएं जैसी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने का कार्य दिया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा : न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना अनिवार्य है, हालांकि स्नातक अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। आयु सीमा 18 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है।

वेतन व अन्य लाभ : चयनित अभ्यर्थियों को ₹12,500 मासिक वेतन के साथ-साथ PF, ESI, मेडिकल सुविधा और प्रदर्शन आधारित इंसेंटिव भी दिया जाएगा।

कहां मिलेगी पोस्टिंग? : कार्यस्थल के रूप में बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय और जमुई में नियुक्ति की जाएगी।

पंजीकरण और दस्तावेज क्या चाहिए?: नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवारों को राष्ट्रीय करियर सेवा (NCS) पोर्टल www.ncs.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

कब और कहां पहुंचे? :यह जॉब कैंप 8 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जिला नियोजनालय, बेगूसराय में आयोजित किया जाएगा।

आवेदकों को निम्नलिखित दस्तावेज साथ लाने होंगे:

  • बायोडाटा (Resume)
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • शैक्षणिक प्रमाणपत्र व अंक पत्र
  • दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now