Begusarai News : जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही मीनू कुमारी को आपके सहयोग की दरकार है। नावकोठी के छतौना निवासी प्रवीण कुमार, जो बीते 25 वर्षों से बेगूसराय शहर में निजी अंग्रेजी शिक्षक के तौर पर काम कर रहे हैं, आज बेहद कठिन दौर से गुजर रहे हैं।
उनकी पत्नी मीनू कुमारी पिछले दो वर्षों से फेफड़े के कैंसर से पीड़ित हैं। वर्ष 2023 में लक्षण दिखने के बाद से अब तक इलाज में पाँच लाख से अधिक रुपये खर्च हो चुके हैं। अब डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी है, जिसके लिए 10 से 12 लाख रुपये और 10 यूनिट खून की आवश्यकता है।
प्रवीण कुमार बताते हैं कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री रिलीफ फंड से 7 लाख रुपये तक का सहयोग मिलने का आश्वासन मिला है, लेकिन अभी भी लगभग 5 लाख रुपये इलाज और दवाइयों के लिए जरूरी हैं। मरीज को स्थिर बनाए रखने के लिए प्रतिदिन 1200 रुपये और साप्ताहिक 6 हजार रुपये का इंजेक्शन दिया जा रहा है।
आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अब परिवार लोगों की मदद का इंतजार कर रहा है। प्रवीण कुमार ने अपील की है- “कृपया जितना संभव हो सहयोग करें। आपके सहयोग से मेरी पत्नी को नया जीवन मिल सकता है।” जो लोग मदद करना चाहते हैं, वे PhonePe या GooglePay नंबर – 9905732496 पर राशि भेज सकते हैं।