Raxaul-Haldia Expressway : बिहार अभी तक एक्सप्रेस-वे के मामले में पिछड़ा राज्य था। लेकिन अब कई एक्सप्रेसवे बन रहे हैं। अगर बात करें रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे की तो यह भारत-नेपाल की सीमा से सटे रक्सौल से शुरू होकर समस्तीपुर, बेगूसराय होते हुए बंगाल के हल्दिया तक करीब 791Km लंबा होगा। जिसके निर्माण पर करीब 60 हजार करोड़ खर्च का प्रस्ताव है। खबर आ रही है कि बेगूसराय के मटिहानी से लखीसराय तक गंगा नदी पर बनने वाला मटिहानी-शाम्हो पुल अब हल्दिया-रक्सौल एक्सप्रेस-वे का हिस्सा होगा।
NHAI के एक अधिकारी ने बताया फिलहाल इस प्रोजेक्ट का काम थोड़ा धीमा इसलिए किया गया है कि रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस वे बेगूसराय से होकर गुजरने वाली है। इस परियोजना में एक पुल का डिजाइन था जो कि इस योजना से बनने वाले पुल का एलाइनमेंट लगभग शाम्हो पुल के आसपास ही हो रहा था। इसलिए मटिहानी-शाम्हो के बीच प्रस्तावित पुल का एलाइनमेंट थोड़ा बदलकर रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे के एलाइनमेंट के अनुसार शामिल करने पर काम चल रहा है।
अधिकारी ने बताया कि पूर्व से जो मटिहानी-शाम्हो के बीच पुल निर्माण के लिए प्रस्तावित जगह पर काम चल रहा था उसकी कनेक्टिविटी NH-31 से लेकर लखीसराय तक ही था। जबकि, अब इसकी नेपाल बॉर्डर रक्सौल से लेकर बंगाल के हल्दिया तक की कनेक्टिविटी हो जाएगी। अब इस प्रोजेक्ट के होने से शाम्हो और मटिहानी का पहुंच बंगाल से लेकर नेपाल बॉर्डर तक हो जाएगा।
बता दे की रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे बिहार में एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे होगा जो यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की तरह ही होगा यानी की यह दोनों तरफ कांटों से घिरा होगा। माना जा रहा है कि रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे से औद्योगिक विकास और रोजगार के अवसर सृजित होंगे। वही, इस एक्सप्रेस-वे से माल ढुलाई क्षमता में सुधार लाकर बिहार, झारखंड व नेपाल से निर्यात को बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि आज भी रक्सौल होकर हल्दिया बंदरगाह को नेपाल को सामानों की आपूर्ति होती है.
रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे में बिहार के इन जिलों से गुजरेगा
- रक्सौल (शुरू)
- पूर्वी चंपारण
- शिवहर
- समस्तीपुर
- बेगूसराय से शाम्हो
- सूर्यगढ़ा होते हुए
- मलयपुर
- चिरयांडी
- बांका से देवघर निकलेगी