Delhi से Barauni Junction के बीच चल रही कई स्पेशल ट्रेनें, देखें- गाड़ी नंबर, रूट

सुमन सौरब
2 Min Read

Indian Railway : क्या आप भी दीपावली और छठ पर्व मनाने के लिए बिहार जाने की सोच रहे हैं. परंतु ट्रेन में सीट नहीं होने के कारण आपका प्लान नहीं बन रहा है तो यह खबर आपके बड़े काम की है. बता दें कि भारतीय रेलवे के द्वारा यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. परंतु कई लोगों को इसके बारे में मालूम ही नहीं है.

अधिक जानकारी देते हुए हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि आनंद विहार, नई दिल्ली, दिल्ली से बरौनी, मुजफ्फरपुर दरभंगा, जयनगर, सीतामढ़ी और सहरसा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. तो चलिए सभी ट्रेन के बारे में विस्तार से जानते हैं.

गाड़ी संख्या और समय

Train NumberRouteDeparture TimeArrival TimeDays of Operation
04062आनंद विहार टर्मिनल-बरौनी स्पेशल09:0006:30हर रविवार, 17 नवंबर तक
04052नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल14:2015:4026 & 29 अक्टूबर, 01 & 04 नवंबर
04054नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल14:2011:0027 & 30 अक्टूबर, 02 & 05 नवंबर
04048आनंद विहार टर्मिनल-कटिहार स्पेशल15:2015:00हर मंगलवार और शुक्रवार, 26 नवंबर तक
02526आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या स्पेशल17:2003:40हर रविवार, 01 दिसंबर तक
05672आनंद विहार टर्मिनल-गुवाहाटी स्पेशल23:4514:15हर शुक्रवार, 29 नवंबर तक
Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।