बेगूसराय: जदयू (JDU) ने बेगूसराय छात्र महानगर इकाई में एक बड़ा बदलाव करते हुए माधव राज को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ने उनके लंबे राजनीतिक अनुभव और संगठनात्मक योगदान को देखते हुए यह अहम जिम्मेदारी दी है।
माधव राज पहले जदयू सेवा दल में जिला सचिव रहे, उसके बाद उन्होंने युवा जदयू में महासचिव की भूमिका निभाई। इसके बाद वे छात्र जदयू समाज सुधार सेनानी के जिला उपाध्यक्ष रहे। लगातार संगठन के प्रति समर्पण और सक्रियता को देखते हुए अब उन्हें जदयू महानगर बेगूसराय का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
माधव राज जदयू पार्टी के पुराने और समर्पित कार्यकर्ताओं में गिने जाते हैं। उन्होंने जमीनी स्तर पर मेहनत करते हुए संगठन को मजबूत किया है और हमेशा जनता की आवाज़ को प्राथमिकता दी है।
उनकी नियुक्ति पर जदयू कार्यकर्ताओं और स्थानीय समर्थकों ने खुशी जताई है और विश्वास व्यक्त किया है कि वे संगठन को नई ऊर्जा और मजबूती देंगे।