Land mafia in Begusarai demanded a ransom of 50 lakh rupees.

बेगूसराय में बेखौफ भू-माफिया: 50 लाख की रंगदारी, जमीन कब्जाने की कोशिश, ताबड़तोड़ फायरिंग

Begusarai News : बेगूसराय में अपराधियों का मनोबल किस कदर बढ़ चुका है, इसका ताज़ा उदाहरण लाखो थाना क्षेत्र के मस्ती फ़तेहपुर गांव में देखने को मिला, जहां भू-माफियाओं ने जमीन पर कब्ज़ा जमाने के प्रयास में जमकर फायरिंग कर दहशत फैला दी।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित राजकुमार गुप्ता अपने पूर्वजों की करीब 7 कट्ठा 14 धुर जमीन पर बाउंड्री वॉल का निर्माण करा रहे थे। इसी दौरान कई की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने 50 लाख रुपये रंगदारी की मांग करते हुए निर्माण कार्य रोकने का दबाव बनाया। विरोध करने पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

फायरिंग की सूचना मिलते ही लाखो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से 10 खोखे बरामद किए। पीड़ित की लिखित शिकायत पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना पर सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे ने बताया कि यह पूरा मामला भू-माफियाओं द्वारा जमीन कब्जाने की नीयत से अंजाम दिया गया है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

उधर, बिहार की नई कैबिनेट में गृह मंत्री बने सम्राट चौधरी द्वारा अपराधियों को दी गई कड़ी चेतावनी- अब उनकी खैर नहीं है…उन्हें हर हाल में बिहार छोड़कर जाना पड़ेगा- के बावजूद जिले में इस तरह की घटनाएं चिंता बढ़ा रही हैं।

वहीं, डिप्टी सीएम और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी स्पष्ट कहा था कि सरकार की पूरी निगाह भू-माफिया पर होगी। माफियाओं के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी हालत में विभाग में उनकी मनमानी नहीं चलने दी जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now