Begusarai News : जनता दल (यूनाइटेड) ने रविवार को जिले में “सुशासन का सार, आपके द्वार” कार्यक्रम की शुरुआत की। चेरिया बरियारपुर प्रखंड के सकरवासा पंचायत अंतर्गत मोहनपुर महादलित टोला में प्रखंड अध्यक्ष जियाउल्लाह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वहीं, खोदावन्दपुर प्रखंड के नुरुल्लापुर में प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार की अगुवाई में यह अभियान शुरू किया गया।
कार्यक्रम में जदयू जिला संगठन प्रभारी शिवनंदन सिंह, ऑर्थोपेडिक सर्जन सह प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य डॉ. प्रवीण कुमार, पूर्व मंत्री मंजू वर्मा, रोसड़ा विधानसभा प्रभारी बिपिन मिश्रा, प्रदेश महासचिव किसान प्रकोष्ठ विकास कुशवाहा, जिला सचिव संजय सिंह, तकनीकी प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश राय, नगर उपाध्यक्ष हरेकृष्ण महतो, शिक्षा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष ललन शर्मा, अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष मो. अखलाक, पंचायत अध्यक्ष रामाशीष, युवा प्रखंड अध्यक्ष मो. भोला, चन्द्रशेखर महतो, सीताराम दास और मंटुन यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी बुकलेट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई। इनमें 1 करोड़ 67 लाख उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में ₹400 की जगह ₹1100 प्रतिमाह, ‘सात निश्चय-2’ के तहत युवाओं को नौकरी और रोजगार की योजनाएं शामिल हैं।
नेताओं ने बताया कि अब तक 50 लाख लोगों को रोजगार दिया जा चुका है और आने वाले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराने की योजना है। जनता ने भी इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि— “नहीं थमेगी विकास की रफ्तार, फिर से लाएंगे एनडीए सरकार।”