Jogbani-Erode Amrit Bharat Express : सीमांचल, कोसी और अंग क्षेत्र की जनता के लिए केंद्र सरकार ने एक और महत्वपूर्ण सौगात दी है। अब जोगबनी से लेकर बेगूसराय होते हुए तमिलनाडु के ईरोड तक सीधी रेल कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी। PM मोदी 15 सितंबर को जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ करेंगे।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र के मुताबिक, गाड़ी संख्या 06602 जोगबनी-ईरोड अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल को 15 सितंबर (सोमवार) को जोगबनी स्टेशन से दोपहर 3.30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह ट्रेन पूर्णिया, कटिहार, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, प्रयागराज, जबलपुर, नागपुर, विजयवाड़ा होते हुए तमिलनाडु के ईरोड पहुंचेगी।
उद्घाटन विशेष ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर निर्धारित ठहराव के साथ यात्रा करती हुई 18 सितंबर की सुबह 7.20 बजे ईरोड पहुंचेगी। नियमित परिचालन के बाद यह ट्रेन सीमांचल और कोसी क्षेत्र के यात्रियों को दक्षिण भारत तक आधुनिक और आरामदायक रेल सेवा प्रदान करेगी।