Job Fair in Begusarai : बेगूसराय के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय की ओर से 23 अगस्त को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह रोजगार मेला बेगूसराय के ITI मैदान के पास स्थित संयुक्त श्रम भवन परिसर में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।
जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि इस बार मेले में GSA Foundation नामक निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो रही है। कंपनी को CNC मशीन ऑपरेटर पद के लिए 100 अभ्यर्थियों की आवश्यकता है। भर्ती प्रक्रिया के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ITI, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन तय की गई है।
वहीं, उम्मीदवार की आयु 18 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए। खास बात यह है कि केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 18,600 से 23,000 रुपये वेतन मिलेगा। इसके अलावा कंपनी की ओर से पीएफ, ईएसआईसी, बस सुविधा, कैंटीन और रूम जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी। नियोजित युवाओं की तैनाती अहमदाबाद (गुजरात) में होगी।