Begusarai News

बेगूसराय समेत बिहारभर में गूंजा ‘जीविका निधि’ का शुभारंभ, 3.65 लाख दीदियों को मिलेगा लाभ

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : मंगलवार को बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ PM मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया। इस मौके पर PM ने जीविका निधि में 105 करोड़ रुपये की राशि का हस्तांतरण भी किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम में CM नीतीश कुमार, डिप्टी CM सम्राट चौधरी और डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा भी शामिल हुए।

जिला स्तरीय समारोह प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी, कंकौल में जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस अवसर पर विधान पार्षद सर्वेश कुमार सिंह, बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

जिले के सभी 18 प्रखंडों के 374 स्थानों पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 50 हजार से अधिक जीविका दीदियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। जीविका निधि से जिले की 32 हजार से अधिक महिला समूहों से जुड़ी 3 लाख 65 हजार दीदियों को लाभ मिलेगा। इससे महिलाओं की आर्थिक गतिविधियों को गति, आत्मनिर्भरता को मजबूती और परिवार एवं जिले के विकास में उनकी भागीदारी को नया आयाम मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now