Begusarai Crime News : बेगूसराय में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार देर रात एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने जेडीयू के सक्रिय नेता और उप मुखिया पति को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के जमालदीपुर वार्ड संख्या-5 की है। घायल की पहचान जमालदीपुर निवासी शिवशंकर महतो के 32 वर्षीय पुत्र बबलू महतो के रूप में हुई है। बबलू जेडीयू का सक्रिय कार्यकर्ता है और उसकी पत्नी ममता कुमारी समसा पंचायत-1 की उप मुखिया हैं।
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब 8:16 बजे बबलू महतो बहियार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सुनसान इलाके में घात लगाए अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान एक गोली बबलू के दाहिने हाथ में जा लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर बहियार की ओर फरार हो गए।
परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल बबलू को पहले मंसूरचक पीएचसी पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल, उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी कृष्ण कुमार और थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पांडेय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।
जिले में अपराध पर लगाम नहीं
जिले में लगातार हो रही गोलीबारी और हत्या की वारदातों ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आए दिन हो रही घटनाओं से आम लोग दहशत में हैं। पुलिस दावा तो करती है कि अपराध पर नकेल कस रही है, लेकिन हकीकत यह है कि अपराधी खुलेआम वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।