Teghra Kumar Gautam

तेघड़ा विधानसभा में जनसुराज की ‘बिहार बदलाव यात्रा’ की शुरुआत

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

बेगूसराय। जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहा है, सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रचार अभियान में पूरी ताक़त झोंक रहे हैं। इसी कड़ी में जनसुराज पार्टी ने तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र से ‘बिहार बदलाव यात्रा’ की शुरुआत की है।

यह यात्रा कल बिंद टोली सिमरिया घाट से प्रारंभ होकर निपनिया तक निकाली गई। यात्रा के दौरान जनसुराज के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सिमरिया गाँव में पदयात्रा की, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।

यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया। इस अवसर पर जनसुराज प्रदेश कार्य समिति सदस्य और तेघड़ा के भावी प्रत्याशी कुमार गौतम ने कहा —
“हम दिनकर जी के पदचिह्नों पर चलकर इस नीतीश-भाजपा की सरकार से आँखों में आँख डालकर कह रहे हैं — सिंहासन खाली करो कि जनता आती है।”

उन्होंने बताया कि यह यात्रा विधानसभा के प्रत्येक गाँव से गुजरेगी और इसका मुख्य उद्देश्य जनसुराज पार्टी के चुनाव चिह्न को घर-घर तक पहुँचाना है।

इस यात्रा में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्य समिति सदस्य आर. एन. सिंह, सोनू शंकर, अरविंद कुमार राय, तेघड़ा प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण मोहन, बरौनी प्रखंड अध्यक्ष रामानुज सिंह, तेघड़ा नगर अध्यक्ष संतोष कुमार, अविनाश कुमार सिल्लू, मो. अंज़रूल हक़, अनवर हैरान, मुबारक अली, राहुल कुमार, नीतीश कुमार, मीडिया प्रभारी सोनू कुमार, हीरालाल महतो समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

जनसुराज कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह यात्रा न केवल संगठन की शक्ति दिखाने का माध्यम है, बल्कि जनता से सीधे जुड़कर उन्हें पार्टी के विज़न से अवगत कराने का भी प्रयास है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now