Begusarai News : जनसुराज पार्टी ने मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के लिए अपने प्रत्याशी के रूप में डॉ. अरुण कुमार को घोषित किया है। 72 वर्षीय डॉ. अरुण कुमार, रामदीरी के लवहरचक गांव निवासी और बम बहादुर सिंह के पुत्र हैं। उन्होंने पटना मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और एमडी की डिग्री प्राप्त की और 2004 में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS), पटना में एनेस्थीसिया और क्रिटिकल केयर मेडिसिन के प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दी। 2015 में वे IGIMS के डायरेक्टर के पद से सेवानिवृत हुए। इसके अलावा, वे हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, बनारस में प्रिंसिपल और पटना के जयप्रभा मेदांता के पहले डायरेक्टर भी रह चुके हैं।
डॉ. अरुण की कहानी बड़ी प्रेरणादायक है। IGIMS में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अस्पताल को पेशेंट फ्रेंडली बनाने के लिए कई अहम कदम उठाए। उन्होंने निजी मोबाइल नंबर साझा किया ताकि मरीज सीधे उनसे संपर्क कर सकें। इसके साथ ही, उन्होंने अस्पताल में अनुशासन सुनिश्चित किया और अतिक्रमण हटवाकर IGIMS की जमीन सुरक्षित करवाई।
इस दौरान उन्हें 34 विजिलेंस केस और 18 लूट व डकैती के मामले दर्ज किए गए, जो सभी केस उन्होंने बेदाग़ होकर पार किए। डॉ. अरुण ने अकेले ही अस्पताल में सुधार और अनुशासन के लिए लंबी लड़ाई लड़ी और सफल रहे। अब वे जनसुराज पार्टी के माध्यम से बिहार में डॉक्टरों को संगठित कर विकास और बदलाव की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।