Thursday, July 25, 2024
Begusarai News

पर्यावरण की सुरक्षा के बिना मानव जीवन की कल्पना बेइमानी : संतोष ईश्वर

मंझौल. पर्यावरण की सुरक्षा के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. पर्यावरण से ही मनुष्य के जीवन में खुशहाली है. विश्व मे अनेकों आपदाएं पर्यावरण की अनदेखी के कारण ही उत्पन्न हो रही हैं. इसलिए समय रहते पर्यावरण की सुरक्षा हेतु सजग होने की आवश्यकता है. उक्त बातें विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समाजसेवी सह पर्यावरण संरक्षक संतोष ईश्वर ने अनुमंडल मुख्यालय मंझौल अंतर्गत सत्यारा चौक स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कही.

इस दौरान उपस्थित लोगों के साथ पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लिया गया. तत्पश्चात पर्यावरण को स्वच्छ रखने के साथ साथ इसकी सुरक्षा के लिए एक झांकी के रूप में रैली निकाल कर लोगों को पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया गया. पर्यावरण संरक्षक ने कहा पुरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग से परेशान है. ऐसे मे इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सुनिश्चित करना मानव जीवन की सुरक्षा के समान है.पेड़ों की बेवजह कटाई से बचते हुए अधिक से अधिक पेड़ों को लगाने की दिशा मे हम लोगों को सार्थक पहल करनी चाहिए.

हरेभरे पेड़ पौधों से ही मानव जीवन में हरियाली एवं खुशहाली आ सकती है. इस दौरान शिक्षा प्रेमी अमित आनंद ने कहा पेड़ हमारे धरोहर हैं. पर्यावरण को शुद्ध एवं स्वच्छ रखने के लिए हमे अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है. चूंकि पेड़ पौधे वातावरण में मौजूद जहरीली एवं प्रदूषित गैस को अवशोषित कर हमें ऑक्सीजन उपलब्ध कराती है. जिससे मानव के साथ साथ तमाम जीवजंतु स्वच्छ वातावरण में अपने आपको स्वस्थ्य महसूस करते हैं.

इसलिए हमें पेड़ों को अपने परिवार की तरह देख भाल करनी चाहिए. साथ ही शादी विवाह हो अथवा मुंडन संस्कार ऐसे शुभ मुहर्तों पर एक एक पेड़ अवश्य लगानी चाहिए. मौके पर सौरभ साहिल, मो गुलफाम, नीरज कुमार, पंकज कुमार, राजीव कुमार, संजय कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे