Begusarai News : रेलवे मजिस्ट्रेट बरौनी के निर्देशन में सोमवार को बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे मजिस्ट्रेट लीला की अगुवाई में बड़ी संख्या में आरपीएफ और जीआरपी के जवान तैनात थे। अचानक हुई इस कार्रवाई से यात्रियों में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि चेकिंग के दौरान कुल 92 यात्रियों को पकड़ा गया। इस कार्रवाई से रेलवे को लगभग ₹60 हजार का राजस्व प्राप्त हुआ। इनमें बिना टिकट स्टेशन परिसर में घूमने वाले लोग, एसी कोचों में बिना उचित टिकट के यात्रा कर रहे यात्री, महिला कोच में पुरुषों के बैठने के मामले, विकलांग कोच में अनधिकृत रूप से यात्रा करने वाले और लगेज वैन में यात्रा करने वाले यात्री शामिल थे।
इस दौरान आरपीएफ बेगूसराय के निरीक्षक सह पोस्ट कमांडर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की चेकिंग यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और रेलवे राजस्व संरक्षण के लिए की जाती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिना टिकट यात्रा और नियम उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान उचित टिकट लेकर ही ट्रेन या स्टेशन पर प्रवेश करें, ताकि उन्हें किसी भी तरह की कार्रवाई का सामना न करना पड़े।