बेगूसराय के नावकोठी में ‘गणपति पूजनोत्सव’ के साथ मेला का उद्घाटन…

नावकोठी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सदर पंचायत नावकोठी में नवयुवक गणेश पूजा समिति के सदस्यों ने पांच दिवसीय गणेश पूजनोत्सव की शुरुआत शनिवार को किया।वहीं मुखिया संघ के जिला महासचिव,प्रखंड अध्यक्ष व नावकोठी के मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू ने फीता काट कर विधिवत मेला का उद्घाटन किया।

वहीं मेला आयोजक ने स्थानीय मुखिया को अंगवस्त्र से सम्मानित किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान गणेश बुद्धि के देवता हैं।श्री गणेश की पूजा विधिविधान पूर्वक करने से भक्तों के सभी विघ्न दूर हो जाता है।इसलिए उन्हें विघ्नहर्ता भी कहा जाता है।भगवान गणेश के भक्तों में सुखशांति और समृद्धि आती है और ऋद्धि सिद्धि से परिपूर्ण हो जाता है।

वहीं उन्होंने बताया कि अपनी बुद्धि के बदौलत अपने माता पिता की परिक्रमा कर देवताओं में प्रथम पूज्य बन कामयाब रहे और देवताओं में प्रथम पूजा लंबोदर श्री गणेश का ही होता है। इस दौरान गणपति बप्पा मोरया के जयघोष से मंडप व नावकोठी बाजार का वातावरण भक्तिमय हो गया।

इस दौरान पूर्व सरपंच मृत्युंजय कुमार ने भी अपनी बातों को रखा।वहीं मेला समिति के अध्यक्ष ने बताया कि यह पांच दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है जिसमें प्रतिदिन भंडारा का आयोजन किया जाता है।इस दौरान मेला समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार सोनी, बृजनंदन जयसवाल,गोलू पोद्दार,हिमांशु कुमार, गौरव सोनी,सन्नी पोद्दार, राजेश चौधरी,नीतीश कुमार, हिमांशु कुमार आदि का योगदान सराहनीय रहा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now