Begusarai में दरोगा जी निकले चोर; अपने ही थाने से गाड़ी चुराई, ऐसे खुला राज..

BEGUSARAI POLICE : बेगूसराय से चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसको लेकर बेगूसराय पुलिस के पदाधिकारी भी हैरान हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि चोर कोई और नहीं बल्कि पुलिस विभाग के ही दारोगा बाबू निकले. जहां थाने से जब्त किए गए एक गाड़ी को दरोगा बाबू ने बदलकर उसके स्थान पर दूसरी पुरानी गाड़ी को लाकर खड़ा कर दिया. अब इस मामले में एक पुलिस अवर निरीक्षक, थाना के ड्राइवर एवं 2 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चलिए जानते हैं क्या पूरा मामला….
दरअसल, बीते 7 फरवरी को मटिहानी-बेगूसराय सड़क पर बदलपुरा चौक के समीप एक कमांडर जीप ने एक साइकिल पर सवार 2 छात्राओं को टक्कर मार दी थी. इस घटना में एक छात्रा की मौत हो गई थी. जबकि, एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इस घटना के बाद पुलिस ने जिस कमांडर जीप से मौत हुई थी, उसे जब्त कर मटिहानी थाना में लगा दिया. फिर जैसे ही पुलिस पदाधिकारी को कमांडर जीप के गायब होने की आशंका हुई तो मटिहानी थाना परिसर में लगे CCTV फुटेज की जांच की गई. वीडियो फुटेज में दिखा कि दारोगा सुजीत कुमार अपने अन्य सहयोगियों के साथ कमांडर जीप को धक्का देकर थाना से हटाते नजर आ रहे हैं…
हुआ यू की जिस वक्त ये घटना हुई उस समय सुजीत कुमार मटिहानी थाना में ASI थे. प्रमोशन मिलने के बाद नगर थाना में तबादला कर दिया गया. लेकिन दारोगा सुजीत कुमार मटिहानी थाना परिसर के ही आवास में रह रहे हैं. 4 वर्षों की ड्यूटी के दौरान स्थानीय लोगों से अच्छी जान पहचान हो गयी. यही वजह है कि स्थानीय लोगों के सहयोग से दारोगा सुजीत कुमार ने चोरी की घटना को अंजाम दिया गया…
“जब्त कमांडर जीप पर नजर पड़ी तो वह बदला-बदला नजर आया. शक होने पर तहकीकात के लिए CCTV कैमरा को खंगाला गया. पता चला की दरोगा सुजीत कुमार अपने सहयोगी के साथ जब्त कमांडर जीप को बदलकर दूसरी खटारा कमांडर जीप को रख दिया गया. इस मामले में दरोगा सुजीत कुमार सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है.” – भास्कर रंजन, सदर डीएसपी-2