Begusarai News

बेगूसराय में हैवानियत : 20 साल की नवविवाहिता को पति-जेठानी ने पिलाया एसिड, हालत नाजुक

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बेगूसराय से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पति और जेठानी के अवैध संबंध का विरोध करना एक नवविवाहिता को इतना भारी पड़ा कि उसे जान से मारने की नीयत से एसिड पिला दिया गया। फिलहाल, पीड़िता की हालत नाजुक बताई जा रही है और इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है।

घटना बखरी थाना क्षेत्र के मक्खाचक वार्ड-17 निवासी होरिल पंडित की बेटी नेहा से जुड़ी है। नेहा की शादी खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रांको गांव निवासी राजहंस कुमार से हुई थी। शुरुआती दिनों में सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे पति और जेठानी के अवैध संबंध का राज खुल गया।

नेहा ने जब इसका विरोध किया तो घर में लगातार कलह शुरू हो गई। कई बार समाज ने मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन हालात बिगड़ते चले गए। आरोप है कि 27 अगस्त की रात नेहा ने पति और जेठानी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद पति ने बेरहमी से उसकी पिटाई की और दोनों ने मिलकर जबरन उसे एसिड पिला दिया।

पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर उसे आनन-फानन में बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन मायकेवालों को चार दिन तक इस घटना की कोई जानकारी नहीं दी गई। 31 अगस्त को गांव के लोगों से मिली सूचना पर परिजन पहुंचे तो पूरी सच्चाई सामने आई। डॉक्टरों की जांच में पुष्टि हुई कि नेहा के पेट में एसिड गया है। फिलहाल उसे बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। गले से आवाज निकलना भी मुश्किल हो गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now