In Begusarai, sister-in-law stabbed her brother-in-law with a knife

बेगूसराय में दबंग भाभी ने देवर को चाकू से गोदा, गंभीर हालत में भर्ती, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे…

बेगूसराय में मामूली विवाद पर भाभी ने अपने ही देवर को चाकू से गोद-गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. फिर आनन-फानन में परिजनों ने घायल अवस्था में उठाकर उसे इलाज के लिए सदरअस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया। घटना साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के बखड्डा गांव की है।

घायल की पहचान साहेबपुरकमाल थाना अंतर्गत बखड्डा गांव निवासी अनिल कुमार चौधरी के रूप में हुई हैं। घटना के संबंध में घायल अनिल कुमार चौधरी ने बताया है कि मामूली विवाद बच्चों के साथ हुआ था. इसी विवाद को लेकर भाभी मेरी धर्मपत्नी के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर रही थी. जब हमने इसका विरोध किया तो इसी से नाराज होकर भाभी ने मुझपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

पीड़ित अनिल कुमार चौधरी ने बताया है कि चाकू से कई जगह गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मेरी भाभी दबंग की तरह रहती है. लगातार मेरे परिवार के साथ और मेरे बच्चे के साथ मारपीट भी करती रहती है. फिलहाल, इस घटना परिजनों ने नजदीकी थाना साहेबपुरकमाल को दी. मौके पर पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.