Begusarai Crime News : बेगूसराय में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला एफसीआई थाना क्षेत्र के बिहट मकसपुर टोला का है। जहां गुरुवार की रात बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, बिहट मकसपुर टोला निवासी रविंद्र सिंह का पुत्र चुन्नीलाल उर्फ प्रशांत गुरुवार की रात करीब 9:30 बजे अपने घर के पास टॉयलेट करने के लिए बाहर निकला था। इसी दौरान गांव का ही एक बदमाश पोकना वहां पहुंच गया और पुरानी रंजिश को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। विवाद इतना बढ़ गया कि पोकना ने पीछे से फायरिंग कर दी, जिससे गोली चुन्नीलाल के कमर के पास जा लगी। गोली लगने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। परिजनों ने आनन-फानन में घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पहले भी हो चुकी थी फायरिंग
परिजनों ने बताया कि करीब 15 दिन पहले भी उनके घर के पीछे फायरिंग की गई थी, लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। इस बार जब फिर से फायरिंग हुई और प्रशांत को गोली लगी, तब परिजनों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी टू भास्कर रंजन निजी अस्पताल पहुंचे और परिजनों तथा घायल से पूछताछ की। पुलिस के अनुसार, पहले भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ था, जिसके चलते यह गोलीबारी की घटना हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।