Bihar Health Minister Mangal Pandey : बीते शनिवार (19 अक्टूबर) को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे बेगूसराय दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने दर्जनों कार्यक्रमो की समीक्षा कर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर ब्लड सेपरेटर मशीन का उद्घाटन किया.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सदर अस्पताल, बेगूसराय के निरीक्षण के दौरान अपने माथे पर ‘सर्जिकल हेड कैप’ की जगह ‘शू कवर’ पहने नज़र आ रहे है. मतलब पैरों में पहनने वाला ‘शू कवर’ को मंत्री जी सिर पर पहनकर घूम कर रहे थे. जबकि, तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि मंत्री के बगल में खड़े डीएम तुषार सिंगला, बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता और सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह भी मौजूद थे, मगर वो नहीं पहने थे.
हाल ही में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बेगूसराय के सदर अस्पताल में ब्लड सेपरेटर इकाई का उद्घाटन करने पहुंचे वहां पर मंत्री जी को शू कवर मास्क को माथे पर पहना दिया और गौर करने वाली बात है कि बगल में डीएम साहब हैं,वो नहीं पहने….मतलब मंत्री को कुछ पहना दो चलेगा लेकिन… pic.twitter.com/YJjuhJVytZ
— SOURAV RAJ (@souravreporter2) October 20, 2024
अब सवाल ये उठता है कि क्या स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के साथ जानबूझकर इतनी बड़ी लापरवाही की गई या फिर बेगूसराय सदर अस्पताल के कर्मचारियों को ‘शू कवर मास्क’ और ‘सर्जिकल हेड कैप’ का अंतर ही मालूम नहीं है. क्या सदर अस्पताल प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेगी? कहीं ना कहीं यह घटना बेगूसराय सदर अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही को उजागर करती है.
वर्षों से बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय जी को सर्जिकल हेड कैप की जगह शू कवर किसने पहनाया,
— M K Vats ⚕️🇮🇳⚕️ (@BantiVats) October 20, 2024
इधर, सोशल मीडिया पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. जैसे ही मंत्री ने इस फोटो को X पर पोस्ट किया वैसे ही यूजर्स मजाकिया अंदाज में पोस्ट पर टिप्पणी कर मंगल पांडे को बता रहे हैं कि मंत्री जी को सर्जिकल हेड कैप की जगह शू कवर किसने पहना दिया.
बेगुसराय में ऐसा मजाक कोन किया है मंत्री जी के साथ, shoe cover को surgical head cap के जगह पहना दिया है 🤔 shoe cover ही हैं या cap ?
— Drx KIRAN DEO KUMAR (@Paramedical16) October 19, 2024