Begusarai News : देशभर में मतदाता सूची में गड़बड़ियों को लेकर जहां चिंता गहराती जा रही है, वहीं बेगूसराय से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने पूरी लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में भारी अनियमितता का आरोप सामने आया है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, जिनकी जिम्मेदारी मतदाता फॉर्म भरने की है यानी BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) – उनकी जगह बेगूसराय नगर निगम के सफाई कर्मचारी से यह काम करवाया जा रहा है। हैरत की बात यह है कि वह कर्मचारी यह तक नहीं जानता कि संबंधित वार्ड का BLO कौन है? जब सफाई कर्मचारी से पूछा गया आपको यह काम के लिए यहां किसने भेजा तो उन्होंने बताया- नगर निगम ने…
लोकतंत्र की बुनियाद माने जाने वाले मतदान को लेकर इस तरह की लापरवाही चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता को ठेस पहुंचाती है, चौंकाने वाली बात यह है कि जिला प्रशासन की ओर से इस गंभीर मामले में अब तक कोई ठोस जांच या कार्रवाई नहीं की गई है। न ही उस सफाई कर्मचारी से कोई जवाब-तलबी हुई है, और न ही संबंधित BLO पर कोई कार्रवाई।
स्थानीय नागरिकों में इस पूरे मामले को लेकर नाराज़गी है। उनकी मांग है कि इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। बेगूसराय में सामने आया यह मामला न सिर्फ लोकतांत्रिक प्रक्रिया की विश्वसनीयता को ठेस पहुंचाता है बल्कि प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।