Begusarai News : बेगूसराय में अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए एक भाजपा नेता पर जानलेवा हमला किया। बखरी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर इलाके में शुक्रवार शाम पूर्व पंचायत समिति सदस्य और भाजपा नेता विजय सिंह (55) को बदमाशों ने रास्ते में घेर लिया और बंदूक के बट से बेरहमी से पीटा।
इस दौरान कई राउंड फायरिंग की गई, वहीं बाद में उनके घर पर पथराव और तोड़फोड़ भी की गई। हमले में विजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना शुक्रवार शाम करीब 4 बजे की है। परिजनों के मुताबिक, विजय सिंह को पहले बखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए अलौली स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि 1 जनवरी को गांव में जन्मदिन की पार्टी के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने खुलेआम फायरिंग की थी। विजय सिंह ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए युवकों को ऐसा न करने की सलाह दी थी। इसी बात से नाराज होकर आरोपित युवकों ने 2 जनवरी की शाम उनके घर के पास गाली-गलौज शुरू कर दी।
पीड़ित के अनुसार, जब वह इस मामले की शिकायत करने बहादुरपुर थाना जा रहे थे, तभी आरोपितों ने रास्ते में उन्हें रोक लिया और जबरन सड़कपुरा-बहादुरपुर बांध की ओर ले गए। वहां उनके साथ जमकर मारपीट की गई और बंदूक के बट से सिर व शरीर पर वार कर उन्हें घायल कर दिया गया। इस दौरान फायरिंग भी की गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
हमले के बाद बदमाशों ने विजय सिंह के घर पर पथराव कर शीशे और अन्य सामान तोड़ दिए। फायरिंग की आवाज से सहमे ग्रामीण घरों में दुबक गए। सूचना मिलने पर परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल नेता को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

