Begusarai News : मंगलवार को भीड़ ने चोरी के आरोप में एक युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया और तालिबानी सजा देते हुए पोल में बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। गनीमत रही कि कुछ स्थानीय बुद्धिजीवियों की हस्तक्षेप और समय पर पुलिस के पहुंचने से युवक की जान बच सकी।
घटना नगर थाना क्षेत्र के NH-31 के पास की है। जानकारी के मुताबिक, मंझौल निवासी रामचंद्र झा किसी मुकदमे की सुनवाई के सिलसिले में बेगूसराय कचहरी आ रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वह वाहन से उतरे और कचहरी की ओर बढ़े, तभी एक युवक ने उनका मोबाइल झपट लिया और भागने लगा।
रामचंद्र झा के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को खदेड़कर पकड़ लिया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने उसे पास के एक पोल से बांध दिया और लात-घूंसे चलाने शुरू कर दिए। भीड़ के इस उग्र रूप को देख माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालांकि, मौके पर कुछ समाजसेवियों और स्थानीय लोगों ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया और मारपीट रोकने की अपील की।
इसी बीच सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और किसी तरह युवक को भीड़ के कब्जे से छुड़ाया। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर नगर थाना ले गया। घटना को लेकर नगर थाना प्रभारी ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।