Begusarai News : बेगूसराय पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश किया है, जिसने रिश्तों की पवित्रता पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। मामला तेघड़ा थाना क्षेत्र के अजगरबर का है, जहाँ 21 सितंबर को ग्रामीण चिकित्सक मुरारी कुमार का गला कटा शव बरामद हुआ था।
जांच में जो सच्चाई सामने आई, वह चौंकाने वाली है। मुरारी की पत्नी मौसम कुमारी ने अपने ही प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी।
पुलिस के अनुसार, मौसम का प्रेम-प्रसंग मुरारी के साथ क्लिनिक में काम करने वाले प्रिंस कुमार से चल रहा था। जब पति को इस बारे में पता चला और उसने विरोध किया तो पत्नी को यह नागवार गुज़रा और उसने प्रेमी से पति को रास्ते से हटाने की बात कही।
20 सितंबर की रात, प्रिंस ने अपने जन्मदिन की पार्टी का बहाना बनाकर मुरारी को बुलाया और अपने दोस्त आशीष कुमार के साथ मिलकर अजगरबर बांध के पास ले गया। वहीं दोनों ने मिलकर मुरारी का गला काट दिया और शव जंगल में फेंक दिया।
पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस के आधार पर प्रिंस और आशीष को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने हत्या की वारदात कबूल की और उनकी निशानदेही पर मुरारी की पत्नी मौसम कुमारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और खून से सने कपड़े भी बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक, मुरारी और मौसम की शादी जुलाई 2022 में हुई थी और उनका एक 2 साल का बेटा भी है। लेकिन पत्नी की बेवफाई और प्रेम प्रसंग ने पति की जान ले ली और मासूम बच्चे को बाप के साये से वंचित कर दिया।