Begusarai News : बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र में NH-28 पर मंगलवार की शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। फतेहा पुल के पास डायल 112 पुलिस वाहन और एक तेल टैंकर के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में पुलिस वाहन पर सवार एक सब-इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डायल 112 पुलिस वाहन मुरली टोल से फतेहा की ओर जा रहा था, तभी रसीदपुर की दिशा से आ रहे तेल टैंकर ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पुलिस वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे के समय पुलिस वाहन में लगे एयरबैग खुल गए, इसके बावजूद एसआई के.डी. पासवान समेत तीन पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आईं। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए बछवाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
टक्कर के बाद तेल टैंकर का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और टैंकर को जब्त कर लिया। पुलिस फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और पूरे मामले की जांच जारी है।

