Begusarai News : बेगूसराय से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिससे पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही गांव का एक युवक अपनी पत्नी से कहासुनी के बाद इतना गुस्सा हुआ कि सीधे 33 हजार वोल्ट हाई टेंशन तार वाले पोल पर चढ़ गया।
युवक की ड्रामा के वजह से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और देखते ही देखते गांव में सैकड़ों लोग पोल के पास जुट गए। युवक की पहचान रचियाही गांव निवासी मंटून रजक के पुत्र राजा कुमार के रूप में हुई है, जो दिल्ली में काम करता है और इन दिनों अपनी गर्भवती पत्नी से मिलने गांव आया था। बताया जाता है की राजा के घर वापस आने के बाद से पत्नी नाराज थी और कहासुनी हो गई।
इस दौरान पत्नी ने राजा को खड़ी-खोटी सुना दी तो जनाब का गुस्सा 440 वोल्ट का हो गया। पहले घर का सामान तोड़ा-फोड़ा और फिर लगा कि जमीन पर गुस्सा दिखाना कम है तो सीधा 33 हजार वोल्ट हाई टेंशन तार वाले पोल पर चढ़कर पावरफुल ड्रामा शुरू कर दिया। इस दौरान स्थानीय लोग भी हक्के-बक्के रह गए। पुलिस पहुंची, काफी मशक्कत के युवक को पोल से नीचे उतारा गया। फिलहाल, पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है और जांच कर रही है।