बेगूसराय में सर्पदंश के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में बालक की गई जान…

Begusarai News : ग्रामीण क्षेत्र में आज भी सांप काटने के बाद लोगों को झाड़-फूंककरवाया जाता है. इस दौरान अगर बिना जहरीला सांप काटा होता है तो उसकी जान बच जाती है, अगर विषैला सांप काटा होता है तो उसकी मौत हो जाती है. ताजा मामला बेगूसराय के बखरी से आया है. जहां, एक 2 वर्षीय बालक को सांप ने काट लिया था. फिर परिजनों के द्वारा झाड़-फूंक के चक्कर में डॉक्टर के यहां नहीं ले जाने के कारण बालक की मौत हो गई.

घटना बखरी थाना क्षेत्र के हेमनपुर वार्ड-10 के मुसहरी मोहल्ले में विषधर सर्प के काटने से रोहित सदा के 2 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार की मौत हो गई. घटना मंगलवार रात की बताई गई है. प्राप्त समाचार के अनुसार बच्चा अपनी मां पिता के साथ सोया हुआ था.

इसी दौरान सर्प ने उसे काट लिया. बच्चे के रोने पर स्वजनों ने कोबरा प्रजाति के अदसर सर्प को भागते देखा. स्वजन बच्चे को लेकर झाड़-फूंक के चक्कर में पङ गए. स्थिति बिगङने के बाद वे बच्चे को लेकर पीएचसी बखरी पहुंचे. जहां से बच्चे की नाजुक स्थिति के मद्देनजर डाक्टरों ने उसे बेगूसराय रेफर कर दिया। इसी दौरान रास्ते में बच्चे ने दम तोङ दिया.