Bihar

Sudha Dairy : बिहार के सभी गांवों में खुलेंगे सुधा डेयरी के आउटलेट, मिलेगा दूध-दही, पेड़ा-गुलाब जामुन…

Sudha Dairy Outlet : बिहार में अभी भी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुधा डेयरी के दूध-दही, पेड़ा-गुलाब जामुन खरीदने के लिए नजदीकी मार्केट या फिर दूर शहर जाना पड़ता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि अब बिहार के सभी गांवों में सुधा डेयरी के आउटलेट खुलने वाले है. यहां दूध-दही, पेड़ा-गुलाबजामुन सहित सुधा के अन्य सभी उत्पाद मिलेंगे….

जानकारी के मुताबिक, बिहार राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड (Comfed) के माध्यम से बिहार की सभी 8053 पंचायतों के पंचायत सरकार भवन में ये आउटलेट खुलेंगे. इसके लिए Comfed की ओर से पंचायती राज विभाग से जल्द ही करार होगा. इससे बिहार के ग्रामीण इलाकों में गुणवत्तापूर्ण दुग्ध उत्पादों की उपलब्धता बढ़ेगी….

बिहार राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड के प्रस्ताव के अनुसार, पंचायत सरकार भवन में न्यूनतम 400 वर्गफीट जगह ली जाएगी. साथ ही, पंचायती राज विभाग को इसके किराये का भुगतान Comfed करेगा. इस स्थान पर आउटलेट के संचालन के लिए स्थानीय लोगों से प्रस्ताव मांगा जाएगा और उन्हें किराये पर जगह उपलब्ध कराई जाएगी….

मिली जानकारी के अनुसार, वर्तमान समय में राज्य में सुधा के आउटलेट केवल प्रखंड स्तर पर हैं. बिहार में अभी कुल 640 आउटलेट हैं. Comfed एवं अन्य संबद्ध सहकारी समितियों के माध्यम से इसकी राज्य में करीब 5400 करोड़ की बिक्री होती है. बिहार सरकार का प्रयास है कि इसेबढ़ाकर 7500 करोड़ तक किया जाएगा….

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button