बेगूसराय में बैरियर वसूली के नाम पर अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है. नहीं देने पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ (सीटू) के जिलाध्यक्ष अमरदीप कुमार सिंह ने नगर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.
नगर थाने में दिये गये आवेदन के अनुसार अवैध वसूली का अड्डा
- बाइपास
- लोहियानगर फ्लाईओवर के पूरब
- कपस्या चौक के पश्चिम
- काली स्थान
- बीपी स्कूल चौक
- नगर निगम चौक
- जीडी कॉलेज चौक के आसपास
पीड़ित ने कहा है कि शहर इन सभी जगह पर नगर निगम के द्वारा बैरियर वसूली के नाम पर ऑटो चालकों से 20-60 रुपये प्रति खेप अवैध वसूली किया जाता है. ऑटो चालकों के द्वारा मना करने पर उनके साथ गाली-गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी दी जाती है. जबकि, नगर निगम के द्वारा ऑटो और बस पड़ाव का टेंडर भी नहीं हुआ है. उसके बाद भी अबैध तरीके से वसूली की जाती है.
पीड़ित अमरदीप कुमार सिंह ने कहा की बीते 6 अक्टूबर को जब मैंने इस अवैध वसूली का विरोध किया तो अवैध वसूली करने वाला ठेकेदार मेरा साथ गाली-गलौज करते हुए हाथपाई करने लगा. ठेकेदार ने बोला कि “हम यहां रंगबाजी टैक्स वसूलते हैं, ज्यादा बोलेगा तो जान से भी मार सकते हैं. तुमको जहां शिकायत करना है करो, हम पुलिस वाले को जेब में रखते हैं, मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है.”