अगर 12th की परीक्षा केंद्र पर आप जाते हैं तो सम्भल जायें, ये खबर आपके लिये है

बेगूसराय : अगर आप भी अपने किसी परिजन को परीक्षा दिलवाने के लिये परीक्षा केंद्र पर जाते हैं तो सचेत हो जायें। धारा 144 बाले क्षेत्र से बाहर रहें। एसडीम मंझौल और थाना प्रभारी परीक्षा के द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था बनी रहे इसके मद्देनजर प्रशासनिक व्यवस्था बनाये रखने के लिये मंझौल में परीक्षा केंद्र के अगल बगल धारा 144 के तहत पांच व्यक्तियों को पकड़ कर थाना लाया गया।

जुर्माना की राशि वसूल करके छोड़ा गया : करीब 5 घण्टे थाना में बन्द रखने के बाद परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 की धारा 3 के तहत 2000₹ प्रति व्यक्ति के हिसाब से 5 व्यक्ति का कुल 10000₹ फाइन काटा गया।

एसडीम मंझौल दुर्गेश कुमार ने बताया परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर हुड़दंगियों पर प्रशाषन की कड़ी नजर है।इसी बीच परिजनों का कहना था कि परीक्षा केंद्र के अगल बगल से सड़क से गुजरते हुए व्यक्ति को पकड़ कर जबरदस्ती 4 घण्टे से थाना में बंद किये हुए हैं। रोहन कुमार लौचे, उपेंद्र सिंह गारा,अजय कुमार मेघोल, जितेंद्र कुमार हरखपुरा, गोपाल शाह जिनेदपुर का चालान काटा गया