बिहार बोर्ड 2020 में प्रश्न पत्र लीक महज एक अफवाह

बिहार के मौजूदा सभी जिलों में सोमवार से परीक्षा चालू हो चुकी है। इन परीक्षाओं के लिए 1283 केंद्र निर्धारित करे गए है। यह परीक्षा 2 पालियों में हो रही है वहीँ इस दौरान भौतकी का प्र्शन पत्र लीक होने की खबर से हड़कंप मच गया, इसके बाद यह खबर आयी की इतिहास का भी प्रश्न पत्र लीक हो गया। जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाई तो मालूम पड़ा की यह खबर महज अफवाह है।

इसके बाद खबर मोतिहारी, नवादा से आयी की वहाँ पर भी फिजिक्स का पेपर लीक हो गया है। इन खबर के चरण बाद परीक्षा विभाग ने अपनी कड़ी सुरक्षा और चौकसी बढ़ा दी। इसके बाद जिला परीक्षा नियंत्रक देवबिन्द सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संचालित हुई है और यह बात बिलकुल गलत है की प्रश्न पत्र लीक हुए है। हमारी निगरानी चौकस है। या परीक्षा 13 फरवरी तक चलेगी। कुल 38 जिलों में लगभग 6,56,654 छात्र और 5,48,736 छात्राएं हैं। आपको बता दें की परीक्षा के दौरान 144 धरा भी लागू करी गयी है। इन सारे परीक्षा में सभी जिलों में दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी तैनात रहेंगे। प्रत्येक केंद्र में निगरानी के लिए अफसर भी तैनात रहेंगे।