प्रतिभाओं को मिला मेडल व प्रमाण पत्र

बेगूसराय बखरी : संत पॉल मॉडर्न स्कूल, बखरी की प्रार्थना सभा में एस. ओ. एफ. द्वारा आयोजित साइंस ओलिंपियाड में सफल छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया। वर्ग – 7 से प्रीतम प्रिंस, वर्ग- 8 से बिशाखा कुमारी, वर्ग- 9 से आज़ाद कुमार, वर्ग- ९ से देवानंद कुमार एवं रवि राज को गोल्ड मेडल से, वर्ग- 9 से अमृता कुमारी एवं आयुष कुमार को सिल्वर मेडल से तथा वर्ग- 9 से अभिमन्यु कुमार, राजा कुमार एवं तैयबा हसन को ब्रोंज मेडल से सम्मानित किया गया।

बेगूसराय जिला के 27वें विज्ञानं कांग्रेस में वर्ग- 7 से ओम बाबू एवं आयुष राज, वर्ग- 8 से सौरव कुमार एवं उत्कर्ष कुमार तथा वर्ग- 9 से क्रमशः अभिमन्यु कुमार एवं सोनू राज, आयुष कुमार एवं राजा कुमार तथा अमृता आनंद एवं तान्या राज ने अपने प्रदर्श प्रस्तुत किये, जिसमें से अभिमन्यु कुमार एवं सोनू राज के प्रदर्श “सिंगल यूज़ प्लास्टिक के कचड़े से पेट्रोल निर्माण” को राज्य स्तर के लिए चयनित किया गया। इस सभी छात्र-छात्राओं को भी प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया।

वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर शकरपुरा उच्च विद्यालय में सार्वजनिक झंडोत्तोलन के अवसर पर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा आयोजित परेड कार्यक्रम में संत पॉल मॉडर्न स्कूल, बखरी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, जबकि संध्या में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतियोगिता में स्नेहा राठौर एवं ग्रुप को “मैं लड़ जाना….” गीत पर सामूहिक नृत्य के लिए प्रथम स्थान प्राप्त हुआ एवं एकल नृत्य में प्रियांशु कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर प्रार्थना सभा को सम्बोधित करते हुए स्कूल-निदेशक दानेश्वर यादव ने कहा कि मुझे अपने शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं पर फक्र है जिनके बदौलत स्कूल का नाम न केवल बेगूसराय जिले में गिने-चुने स्कूलों में है, बल्कि सूबे- बिहार में भी इस स्कूल का नाम रौशन हो रहा है। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या नैना शर्मा, स्कूल समन्वयक जैनेन्द्र कुमार, प्रो. बैद्यनाथ चौरसिया, संस्कृत-शिक्षक रामनन्दन अज्ञानी, गणेश कुमार, अजीत कुमार, कुमार, आशा रानी, मोहिनी रस्तोगी, अरविन्द कुमार, कुमार, भारती कुमारी, ख़ुशी भारती, मुकेश कुमार, अनिल कुमार चौधरी, वंदना विधु, साधना श्रुति, धीरेन्द्र कुमार, रितेश कुमार, रोहित कुमार, विकास पटेल आदि मौजूद थे। मंच सञ्चालन राजेश कुमार ने किया।