Begusarai News : बेगूसराय में वीआईपी कल्चर पर लगाम कसने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। जिलाधिकारी ने जिले के सरकारी वाहनों पर अवैध रूप से लगाए गए हूटर और बीकन (नीली/लाल बत्ती) को तत्काल हटाने का कड़ा निर्देश जारी किया है।
नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं
जिला प्रशासन के संज्ञान में आया है कि कई जिला स्तरीय और वरीय पदाधिकारी प्रचलित नियमों के विरुद्ध अपनी सरकारी गाड़ियों पर हूटर और बीकन का उपयोग कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने इसे पूर्णतः गैर-कानूनी बताते हुए स्पष्ट किया है कि यातायात नियमों की शुचिता बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है।
24 घंटे की डेडलाइन और सख्त जिम्मेदारी
डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि-
- समय सीमा : अगले 24 घंटे के भीतर सभी सरकारी वाहनों से हूटर और बीकन हटा लिए जाएं।
- अनुपालन की जिम्मेदारी : सभी अनुमंडल पदाधिकारियों (SDO) को अपने-अपने क्षेत्र में इस आदेश को कड़ाई से लागू कराने का जिम्मा सौंपा गया है।
“कानून के सामने सब समान हैं। सरकारी वाहनों के दुरुपयोग पर नियंत्रण और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।” – जिला प्रशासन, बेगूसराय
इन अधिकारियों को भेजी गई प्रतिलिपि
इस आदेश की गंभीरता को देखते हुए इसकी प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक (SP), सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों (SDPO) और जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी को भी भेज दी गई है। प्रशासन की इस पहल का उद्देश्य जिले में पारदर्शिता लाना और वीआईपी संस्कृति को खत्म करना है।

