Begusarai News : बेगूसराय बस स्टैंड से पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से 500 ग्राम हेरोइन जैसा नशीला पदार्थ बरामद किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ढाई करोड़ बताई जा रही है। कार्रवाई स्पेशल टास्क फोर्स (STF) नॉरकोटिक्स सेल पटना की गुप्त सूचना पर की गई।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे STF को सूचना मिली कि बस स्टैंड पर एक संदिग्ध व्यक्ति ट्रॉली बैग में हेरोइन लेकर बस से उतरने वाला है। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस हरकत में आ गई। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी मदन कुमार और सशस्त्र बल व टाइगर मोबाइल की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड पर घेराबंदी की।
इसी दौरान एक युवक ट्रॉली बैग लेकर पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस बल ने खदेड़ कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान ट्रॉली बैग से 500 ग्राम हेरोइन, एक आधार कार्ड, एक आयुष्मान कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपनी पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर निवासी वैद्यनाथ सहनी के पुत्र दीपक सहनी उर्फ दीपक गुप्ता उर्फ दीपक कुमार के रूप में बताया।
पुलिस सूत्रों की मानें तो दीपक लंबे समय से हेरोइन की तस्करी में लिप्त था। वह पूर्वोत्तर भारत से सूखा नशा लाकर उसे अलग-अलग सप्लायरों तक पहुंचाता था। फिर वहीं से खुदरा कारोबारी इसे छोटे पैकेटों (पुड़िया) में एक ग्राम या आधा ग्राम के हिसाब से बेचते हैं। दिलचस्प बात यह है कि दीपक की रहन-सहन और बोलचाल इतनी सामान्य थी कि कोई भी उसे ड्रग्स तस्कर नहीं समझता। वह अपने गांव में खुद को किसी बड़ी कंपनी का कर्मचारी बताता था और युवाओं के बीच रौब जमाता था।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हाल के वर्षों में उसने नशे के धंधे से काफी पैसे कमाए हैं। लेकिन अब गिरफ्तारी के बाद गांव में उसके परिवार या रिश्तेदार कुछ भी बताने से बच रहे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। इस कार्रवाई से नशे के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।