Begusarai News

Begusarai News : 23 सितंबर को सिमरिया आएंगे राज्यपाल, कार्यक्रम को लेकर डीएम-एसपी ने लिया जायजा..

Begusarai News : राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 116 वीं जयंती के मौके पर 23 सितंबर को बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के आगमन को लेकर शनिवार को बेगूसराय डीएम, एसपी समेत अन्य पदाधिकारी सिमरिया गांव पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने एसडीओ व बरौनी बीडीओ को कार्यक्रम संबंधी जरूरी निर्देश दिया।

जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने कार्यक्रम स्थल पर सुविधाओं एवं कार्यक्रम के बारे में विस्तार से दिनकर स्मृति विकास समिति के पदाधिकारियों से बातचीतकर जानकारी हासिल की. उन्होंने बरौनी बीडीओ, एसडीओ, नगर निगम के आयुक्त से साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, पार्किंग संबंधी आवश्यक निर्देश दिया.

वहीं एसपी मनीष कुमार ने सदर डीएसपी, डीएसपी एवं चकिया थाना प्रभारी को सुरक्षा संबंधी गाइडलाइन दिया. डीएम ने बीडीओ से सड़कों पर लाइटिंग एवं गांव के विकास से संबंधित सुझाव दिया. इस दौरान जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने दिनकर आवास का भी भ्रमण किया. साथ ही दिनकर के दालान के जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक निर्देश दिये.

Related Articles

Back to top button