बारिश ने बेगुसराय में मचाई कहर, ग्राउंड सड़क सहित घरों में घुसा पानी

डेस्क : लोकडॉवन के बाद अप्रैल में हुए ताबड़तोड़ बारिश ने बिहार सरकार के विकास की कलई खोल के रख दी है। जहां बारिश के पानी से जिले के ज्यादातर गांव मोहहले का आम जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं खेतों में लगा फसल भी खूब बारिश के भेंट चढ़ा है।विश्वसस्त सूत्रों की माने तो रविवार को दिन में 49.5 mm बारिश हुई। आपको बताये बारिश ने कहर ढाया की स्कुल का ग्राउंड और ग्रामीण सड़कों पर तो झील बनी ही बनी साथ ही साथ छौड़ाही प्रखण्ड के एक घर में भी पानी घुस गया।

जो वाकई हैरान करने बाले नजारा पेश कर रहे हैं। वहीं इस बारिश ने लघु एवं सीमांत किसानों की कमर तोड़ दी बावजूद इसके कृषि मंत्री एक भी बयान देकर ढाँढस बंधाते नजर नहीं आये हैं।