Begusarai News : बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने GST बचत उत्सव एवं स्वदेशी अभियान के तहत व्यापारियों, वेंडरों और उपभोक्ताओं से संवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कई GST सुधार किए हैं, जिनका सीधा फायदा आम जनता को मिल रहा है।
गिरिराज सिंह ने बताया कि अब रेडीमेड गारमेंट्स, दूध, दही और पनीर जैसे जरूरी सामान पर जीरो टैक्स कर दिया गया है। उन्होंने दावा किया कपड़ा, रोटी और मकान तीनों चीजें सस्ती हुई हैं। दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों पर GST बचत का बैनर जरूर लगाएं ताकि लोग इसका लाभ समझ सकें।
सोशल मीडिया पर साझा किए गए उनके वीडियो को लेकर अब बहस छिड़ गई है। कई यूजर्स ने सवाल उठाए कि अगर यही कदम कांग्रेस या किसी और सरकार ने उठाया होता तो अब तक ‘जीएसटी फाइल्स’ जैसी फिल्म आ चुकी होती।
कुछ लोगों ने कहा-
- पहले टैक्स बढ़ाकर लूटो और फिर थोड़ा घटाकर वाहवाही लूटो, ये सिर्फ इंडिया में ही होता है।
- 8 साल तक जनता को लूटा गया और अब इसे मास्टरस्ट्रोक बताया जा रहा है।
- झटका मंत्री जी बताएं कि बिहार को पलायन से मुक्त करने के लिए कितने कपड़ा उद्योग और फैक्ट्रियां लगवाई गई हैं?
- जिस सरकार में लगी थी जीएसटी..चौपट हुआ था व्यापार..फिर वही सरकार में घटी है जीएसटी तो हो रहा है प्रचार