सिपाही को जबरन नचाने पर तेजप्रताप पर भड़के Giriraj Singh, कहा- ‘उनके मां-बाप का राज है क्या’…

सुमन सौरब
3 Min Read

Tej Pratap Yadav Viral Video : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के होली के दिन वर्दी में बिहार पुलिस के एक सिपाही को नचाने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद बिहार की सियासी तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने तेजप्रताप यादव पर हमला बोला है. उन्होने कहा कि “लालू के लाडले तेजप्रताप को लगता है कि उनके माँ-बाप और भाई ही राजकाज चलाने वाले हैं. अब बिहार की जनता ने लालू परिवार को नकार दिया है….”

हालांकि, सोशल मीडिया पर तेजप्रताप यादव का वीडियो वायरल होने के बाद भी गिरिराज सिंह ने अपने X अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था कि “ये रौब..ये धौंस..ये परिवारवाद का नशा..ये तो कुछ भी नहीं…ये तो वर्दी को भी अपनी जागीर समझते हैं. ये है जंगल राज के उत्तराधिकारी, क़ानून जिनके दरवाज़े पर लाचार है.” वायरल वीडियो में तेजप्रताप यादव कह रहे थे की “ऐ सिपाही, दीपक आज तुमको ठुमका लगाना होगा, नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे. फिर सिपाही नाचने लगता है”…

इधर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद तेजप्रताप यादव के कहने पर वर्दी में नाचने वाले अंगरक्षक सिपाही दीपक कुमार को पुलिस लाइन भेज दिया गया है, उसकी जगह दूसरे अंगरक्षक सिपाही को प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया गया. जबकि, दूसरी तरफ होली के दिन बिना हेलमेट स्कूटी चलाने के चलते तेजप्रताप की स्कूटी का 4 हजार का चालान काटा गया….

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।