Begusarai News

सिमरिया में गंगा का जलस्तर बढ़ा, निचले इलाकों में फैलने लगा पानी, प्रशासन सतर्क..

Begusarai News : गंगा नदी का जलस्तर इन दिनों लगातार बढ़ रहा है और इसका असर सिमरिया से लेकर पटना, मुंगेर और भागलपुर तक के तटवर्ती इलाकों में दिखने लगा है। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के मुताबिक, सिमरिया में गंगा का जलस्तर प्रति घंटे करीब दो सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है।

जानकारी के अनुसार, 24 जून 2025 को हाथीदह गेज पर गंगा का जलस्तर 36.890 मीटर दर्ज किया गया था, जो 5 जुलाई को बढ़कर 37.810 मीटर तक पहुंच गया है। हालांकि, यह स्तर अभी खतरे के निशान से नीचे है। हाथीदह में गंगा का डेंजर लेवल 41.760 मीटर, जबकि हाई फ्लड लेवल 43.520 मीटर निर्धारित है।

बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि “अभी गंगा में जलस्तर की वृद्धि सामान्य है, लेकिन स्थिति पर नजर रखी जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।”

ग्राफ

इस बीच, सिमरिया में गंगा के बढ़ते जलस्तर ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है। राजेंद्र सेतु के समानांतर बन रहे डबल ट्रैक रेल पुल और श्रीरामजानकी घाट पर बन रहे रिवर फ्रंट के निचले हिस्से में निर्माण कार्य को रोककर अब ऊपरी हिस्सों में काम किया जा रहा है। वहीं, डबल ट्रैक रेल पुल के पीलर संख्या 12 और 13 पर बार्ज के जरिए पानी में निर्माण कार्य जारी है।

स्थानजलस्तर (2025)जलस्तर (2024)
बक्सर53.40 मीटर48.60 मीटर
पटना – दीघा46.13 मीटर44.11 मीटर
गांधीघाट45.11 मीटर44.04 मीटर
हाथीदह37.57 मीटर35.75 मीटर
मुंगेर33.63 मीटर31.30 मीटर

गंगा के पानी के चढ़ाव का असर सिमरिया धाम बाजार में भी देखा जा रहा है। बाजार के निचले हिस्से में स्थित दर्जनों अस्थायी और स्थायी दुकानदारों ने अपनी दुकानों को ऊंचे स्थानों पर शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। सिर्फ सिमरिया ही नहीं, पटना के दीघा, गांधी घाट, हाथीदह, मुंगेर, भागलपुर और कहलगांव जैसे क्षेत्रों में भी गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। खासकर, दियारा क्षेत्रों में पानी तेजी से फैल रहा है, जिससे स्थानीय प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बचाव कार्यों की तैयारी तेज कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now