Begusarai News

बेगूसराय : केवाला के नाम पर 15 लाख की ठगी, विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट और चेन लूट..

Begusarai News : बेगूसराय में जमीन की रजिस्ट्री (केवाला) के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी और विरोध करने पर मारपीट व लूटपाट का मामला सामने आया है। घटना बलिया थाना क्षेत्र की है, जहां बड़ी बलिया निवासी चंद्रभूषण की पत्नी सुनीता देवी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राथमिकी में सुनीता देवी ने बताया कि छोटी बलिया सैदनचक निवासी मो. जसीम की पत्नी जन्नतुन खातून से जमीन की खरीददारी की बात हुई थी। दोनों पक्षों में 15 लाख रुपये में जमीन का सौदा तय हुआ। इसके बाद रिश्तेदारों से कर्ज लेकर 22 जनवरी को सुनीता देवी ने जन्नतुन खातून को 15 लाख रुपये नकद दे दिए।

सुनीता के मुताबिक, केवाला की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जब निबंधक के समक्ष दस्तावेज प्रस्तुत करने की बारी आई तो जन्नतुन खातून किसी बहाने से वहां से फरार हो गई। सुनीता देवी का आरोप है कि रुपये लौटाने की मांग पर जन्नतुन खातून ने 18 जून को पैसे वापस करने का वादा किया।

तय तिथि को जब वह अपने पति और पुत्र के साथ जन्नतुन खातून के घर पहुंचीं, तो वहां पहले से मौजूद जन्नतुन खातून, उसका पुत्र और पांच अज्ञात लोगों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। इस दौरान सुनीता देवी के गले से दो भर सोने की चेन भी छीन ली गई। पीड़िता ने बताया कि इस पूरे मामले से वे मानसिक रूप से टूट चुकी हैं और अब स्थानीय प्रशासन से न्याय की मांग कर रही हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now