Pradhan Mantri Awas Yojana Fraud : प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लाभुकों के खाते से अवैध निकासी का मामला सामने आया है। मामला जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के सनहा पश्चिम पंचायत का है, जहां दो महिला लाभुकों के खातों से कुल 40 हजार रुपये की अवैध निकासी की गई। पीड़ितों ने इस संबंध में साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल और टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद बेगूसराय साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
प्राथमिकी में गांव के ही आधार सेंटर संचालक प्रिंस कुमार और ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) संचालक राजू कुमार पर धोखाधड़ी का संदेह जताया गया है। पीड़िता कंचन देवी, जो सनहा पश्चिम वार्ड-8 निवासी सनोज तांती की पत्नी हैं, प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभुक हैं। उनके खाते में 6 मार्च 2025 को योजना की किस्त के रूप में 40 हजार रुपये आए थे। उन्होंने 8 मई को आधार में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए प्रिंस कुमार के आधार सेंटर का रुख किया और फिर राजू कुमार के सीएसपी केंद्र से अंगूठा लगाकर 5 हजार रुपये की निकासी की।
कुछ दिन बाद जब वह दोबारा पैसे निकालने पहुंचीं, तो सीएसपी संचालक ने खाते में शेष राशि न होने की बात कह दी। संदेह होने पर जब उन्होंने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से पासबुक अपडेट कराई, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ 5 मई से 10 मई के बीच 10 बार में कुल 25,800 रुपये की अवैध निकासी हो चुकी थी।
पीड़िता कंचन देवी की शिकायत के बाद जब गांव में चर्चा हुई तो एक अन्य लाभुक मुंगिया देवी, जो गणेश दास की पत्नी हैं, ने भी ऐसी ही घटना की आपबीती बताई। उन्होंने भी अपने खाते से अवैध निकासी की शिकायत की, जो उसी बैंक में है और उसी आधार सेंटर व सीएसपी का इस्तेमाल किया गया था। फिलहाल, साइबर थाना पुलिस दोनों लाभुकों के बयान और संदेह के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।