Begusarai News : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा पर दो राज्यों में मतदान करने का आरोप लगने के बाद सोशल मीडिया पर विवाद तेज़ हो गया है। आरोप यह था कि उन्होंने 5 फरवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान किया और आज मंसेरपुर गांव (बेगूसराय) में भी वोट डाला।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में द्वारका विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया । pic.twitter.com/oaZ2Q1mj1V
— Prof Rakesh Sinha (@RakeshSinha01) February 5, 2025
ऐसे में सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने आरोप लगाया कि दो अलग-अलग राज्यों में मतदान करना चुनाव नियमों का उल्लंघन है। आरोप बढ़ते ही मामला चर्चा में आ गया। इसी बीच राकेश सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर आरोपों को पूरी तरह खंडित किया। उन्होंने लिखा कि राजनीति में इस तरह के आरोप लगना दुर्भाग्यपूर्ण है।
अपने पैतृक गांव मनसेरपुर (बेगूसराय) में अपना मतदान किया pic.twitter.com/Hv6LMuN6D0
— Prof Rakesh Sinha (@RakeshSinha01) November 6, 2025
उनका कहना है-
‘राजनीति इतनी हल्की हो सकती है इसका अंदाज़ा मुझे नहीं था। संविधान में आस्था रखने वालों पर सवाल उठाने से पहले सौ बार सोचना चाहिए।’
उन्होंने स्पष्ट किया कि-
- पहले उनका नाम दिल्ली की मतदाता सूची में दर्ज था।
- लेकिन बिहार की राजनीति में सक्रिय होने के कारण उन्होंने अपना नाम बिहार के मंसेरपुर गांव (बेगूसराय) की मतदाता सूची में स्थानांतरित करा लिया है।
- इसलिए एक ही समय में दो राज्यों की मतदाता सूची में नाम होने या डबल वोटिंग का कोई सवाल नहीं है।
राजनीति इतनी हल्की हो सकती है इसका अंदाजा मुझे नहीं था ।संविधान में आस्था रखने वालों पर सवाल करने वाले पर सवाल करने वालों को सौ बार सोच लेना चाहिए ।मेरा नाम दिल्ली के मतदाता सूची में था । बिहार की राजनीति में सक्रियता के कारण मैंने अपना नाम गाँव मनसेर पुर (बेगूसराय) करा लिया ।… https://t.co/jxPllpCpvT
— Prof Rakesh Sinha (@RakeshSinha01) November 6, 2025
चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार, एक व्यक्ति का मतदाता के रूप में नाम केवल एक ही निर्वाचन क्षेत्र में हो सकता है। नाम स्थानांतरण की प्रक्रिया के बाद पुरानी मतदाता प्रविष्टि निरस्त हो जाती है। राकेश सिन्हा ने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि किसी पर आरोप लगाने से पहले तथ्यों की जाँच आवश्यक है।
— Prof Rakesh Sinha (@RakeshSinha01) November 6, 2025

