Flood in Begusarai : गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से बेगूसराय जिले के कई प्रखंडों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। सोमवार शाम तक हाथीदह में गंगा नदी 42.35 मीटर पर बह रही थी, जो खतरे के निशान 41.76 मीटर से 61 सेंटीमीटर ऊपर है। जल संसाधन विभाग के अनुसार, मंगलवार को इसका स्तर बढ़कर 42.57 मीटर तक पहुंच सकता है।
गंगा के बढ़ते जलस्तर का असर साहेबपुरकमाल, बलिया, मटिहानी, शाम्हो, बरौनी, तेघड़ा और बछवाड़ा प्रखंडों में साफ दिखाई देने लगा है। इन क्षेत्रों के निचले इलाकों में पानी तेजी से फैल रहा है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई ग्रामीण इलाकों की मुख्य सड़कों पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है, जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया है।
संपर्क टूटा, खतरे में फसल और चारा
प्रभावित इलाकों में कई गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से पूरी तरह टूट चुका है, जबकि कुछ अन्य गांव अगले 24 से 48 घंटों में पूरी तरह से टापू में तब्दील हो सकते हैं। दियारा क्षेत्र के किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। खेतों में खड़ी फसलें और पशुओं के लिए रखे गए चारे बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।
स्थानीय किसानों ने बताया कि गंगा में पानी का स्तर एक सप्ताह पहले तक लगातार घट रहा था, लेकिन पिछले 36 घंटों में अचानक आठ से दस फीट तक पानी बढ़ गया है। इससे हालात और भी बिगड़ते जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।